Friday, 16 May 2014

लोकतन्त्र, आस और विश्वास का ताना-बाना




चुनाव ही तो है जो व्यक्ति के हाथ में है। इस क्षण में उपलब्ध विकल्पों में से आप क्या चुनते हैं, यही तो तय करता है कि आपका अगला क्षण कैसा होगा और जब आप इस 'अगले-क्षण' को जी रहे होते है तब यह एक बार फ़िर आपके सामने ढेरों विकल्पो के साथ प्रस्तुत होता है। एक बार फिर इन में से किसी एक का चुनाव आने वाले क्षण को तय करता है। क्षण दर क्षण मनुष्य का जीवन इसी तरह बहता है जिसकी दिशा वह स्वयं हर क्षण उपलब्ध विकल्पों में से किसी एक का चुनाव कर करता है। 

राष्ट्र-निर्माण भी जीवन-निर्माण भी से कहाँ अलग है? इन दिनों हमारा लोकतन्त्र अपने होने का उत्सव मना रहा है। एक बार फिर हम तय करेंगे कि आने वाले पाँच वर्षों के लिए हमारे देश की दिशा क्या होगी? यहाँ मेरा मंतव्य किसी दल का पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि हमारे निर्णय लेने के मानदण्डों पर बात करने का है। कुछ जुमले जो मुझे इन चुनावों के दौरान अलग-अलग लोगों के मुँह से सुनने को मिले, उसी ने मुझे इसके लिए प्रेरित किया, जैसे-
- मैंने अपना मत जीतने वाले प्रत्याक्षी को दिया अन्यथा मेरा मत व्यर्थ हो जाता। 
- वो तो कुछ ज्यादा ही ईमानदार है, ईमानदारी से राजनीति थोड़े ही चलती है। 
-क्या फर्क पड़ता है वह थोड़ा-बहुत गलत काम करता है,कम से कम उसमें काम करने का माद्दा तो है 
और ऐसे ही न जाने क्या-क्या?

हर बार ऐसी ही कोई प्रतिक्रिया मुझे अन्दर तक विचलित कर देती। यदि हम चाहते कुछ और है और हमारा विश्वास कहीं और है तो यकीन मानिए, इस व्यवस्था के लिए हम और सिर्फ़ हम जिम्मेदार हैं। हम चाहते तो हैं कि हमारा काम बिना रिश्वत के हो, बेहतर सामाजिक-सुरक्षा का वातावरण हो, हम किसी गलत बात का विरोध बिना ड़र के कर सकें, हमारे बच्चे,वृद्ध और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हों लेकिन इन्हीं बेढ़ब पैमानों के चलते हम उन लोगों को चुन लेते हैं जिनका आचरण ठीक इसके विपरीत होता है। कितनी बातें करते है हम राजनीति के अपराधीकरण को लेकर। यदि हम महज़ इतना भर तय कर लें कि चाहे उम्मीदवार किसी भी दल का क्यों न हो, हम उसे अपना मत नहीं देंगे जिस पर न्यायालय बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे संगीन मामले तय कर चूका हो तो बात बन जाएगी। यदि सभी सांसद साफ़-सुथरी पृष्ठभूमि के होंगे तो चाहे सरकार किसी भी दल की क्यूँ न बने व्यवस्था स्वयं बेहतर होने पर मजबूर होगी। 

हमारे निजी-जीवन में भी तो हम यही करते हैं। हम किसी और को सुन-देख या अहं-तुष्टि के आधार पर निर्णय लेते हैं और अपनी अस्त-व्यस्त जिन्दगी के लिए दोष देते है भाग्य को। बात समझने की सिर्फ इतनी भर है कि चाहे जीवन-निर्माण हो या राष्ट्र-निर्माण, हमारा विश्वास भी उनमें हो जो हम चाहते हैं। यदि हम संतुष्ट जीवन चाहते हैं तो निर्णयों में लोभ से बचना होगा और यदि हम भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र चाहते है तो ईमानदारी में आस्था रखनी होगी। व्यक्ति को वही और उतना ही मिलता है जिसमें और जितनी उसकी आस्था होती है। हम उन मूल्यों में विश्वास करें जिन्हें हम अपने जीवन और राष्ट्र में फलित होते देखना चाहते हैं।

आपने कभी 'मतदान' शब्द पर ध्यान दिया है। किसी भी लोकतन्त्र में नागरिक के मत को इतना कीमती समझा गया है कि वह दान के योग्य होता है और आप तो जानते ही है कि दान यदि सुपात्र को न दिए जाए तो वह अपना पुण्य खो देता है। आपका मत, आपकी राय लोकतन्त्र की प्राण-वायु है और संसद आत्मा। हम इसकी प्राण-वायु को प्रदूषित और आत्मा को कलुषित कैसे होने दे सकते हैं? हमें अपने निर्णयों के पैमानों के प्रति सजग होना होगा। जैसे जीवन और राष्ट्र की हमें आस है, विश्वास का निवेश भी वैसे ही मूल्यों में करना होगा।

 
(दैनिक नवज्योति के कॉलम 'सेकंड संडे' में रविवार, 9 मई को प्रकाशित) 
राहुल हेमराज 

No comments:

Post a Comment