जिस दिन हमारा मन ठीक होता है उस दिन सारे कम कम प्रयासों में भी समय पर होने लगते है. वे लोग भी अनायास मिल जाते है जिन्हें ढूंढ़ पाना और मिल पाना पिछले काफी समय से मुश्किल हो रहा था. यहाँ तक कि उस दिन ट्रैफिक भी कम मिलता है, सिग्नल भी खुले और पार्किंग भी आसानी से.
क्या आपने कभी गौर किया है ऐसा क्यूँ होता है?
हमारा मन विचारों से बनता है. हमारे विचार उर्जा - पुंज होते है जिनकी अपनी तरंगीय आवृतियाँ (वाइबरेशनल फ्रिक्वेन्सी) होती है. भौतिकी के अनुसार समान तरंगीय आवृतियाँ ही एक दूसरे के प्रति आकर्षित होती है. यही कारण है कि हमारी दुनिया भी वैसी ही होती है जैसी हमारी सोच होती है.हम अपने जीवन में उन व्यक्तियों, घटनाओं और स्थितियों यहाँ तक कि वस्तुओं को ही अपनी और आकर्षित करते है जो हमारे वैचारिक स्तर से मेल खाती है. दूसरे शब्दों में, हमारे आस - पास कि दुनिया हमारे विचारों का ही प्रतिबिम्ब होती है.
जब कभी हम व्यक्ति, घटना या स्थिति से नाखुश होते है तो अधिकांशतः उनमें अपनी ही किसी कमजोरी का प्रतिबिम्ब देख रहे होते है. हमारा अहम् हमारी कमजोरियों को दूसरे पर लाद देता है हर बात में अपने आपको बेहतर सिद्ध करना ही अहम् कि प्राण - वायु है. इस तरह हम अपने को सही सिद्ध करने के लिए अपनों से तर्क - वितर्को में उलझ रिश्तों में कडवाहट भर लेते है. क्रोध इसीलिए हमारी कमजोरी होता है. यदि हम पूरी ईमानदारी से सूची बनाएँ कि हमें दूसरों में क्या - क्या अच्छा लगता है और क्या - क्या बुरा तो पाएंगे कि जो - जो हमें बुरा लगता है अधिकांशतः वे हमारी ही कमज़ोरियाँ है. ऐसी कमज़ोरियाँ जिन्हें हम इतना नापसंद करते है कि उनका हममें होना हम स्वीकार नहीं कर पाते और इसलिए दूसरों पर लाद देते है.
इसका कतई यह मतलब नहीं है कि हर बात के लिए स्वयं को दोषी ठहरा अपने आपको ग्लानी से भर लें. हमेशा दूसरों कि गलतियों को नजर अंदाज कर स्वयं को दोषी ठहराना तो उस ईश्वरीय भेंट का अपमान करना होगा जो हमें अच्छे - बुरे के भेद कर पाने कि समझ के रूप में मिली है. तो फिर यह पकड़ में कैसे आए कि कहाँ हमें अपने विचारों को संभालना है और कहाँ दूसरों से दूरी बना लेनी है?
इसके लिए थोडा निष्ठुर हो अपनी ही मनः स्थिति कि जांच - पड़ताल करनी होगी.यदि हमारा मन इसलिए विचलित है कि हम किसी व्यक्ति से बेहतर सिद्ध होने कि उत्तेजना से भरे है या इसलिए कि कोई घटना - स्थिति हमारी मनचाही नहीं है तो निश्चित रूप से हमें अपने विचारों को सँभालने कि जरुरत है. यही है दूसरों अपनी कमियों का प्रतिबिम्ब देखना. यदि हम किसी व्यक्ति, घटना या स्थिति को निरपेक्ष भाव से देखते है और अनुचित पाते है तो हमारी कम ठीक मनः स्थिति जायज है.
इस तरह हम सभी अपने विचारों से एक दूसरे को प्रभावित करते भी है और होते भी है. कई बार किसी व्यक्ति कि उपस्थिति मात्र से हम अपने आपको ज्यादा शांत और स्थिर महसूस करने लगते है जबकि कुछ लोगो का साथ हमें नकारात्मकता से भर देता है और हम ऐसा व्यवहार करने लगते है जैसी वे हमसे अपेक्षा रखते है. यह उन लोगो से प्रवाहित होने वाली ऊर्जा है जो हमें शांत और अशांत कर देती है और इसीलिए सत्संग का महत्व है. सत्संग यानि सत का संग. श्रेष्ठ का संग. अपने आप को अच्छी सोच वाले लोगो के बीच रखना ही सत्संग है.
अच्छी सोच रखना और अच्छी सोच वाले लोगो के बीच रहना ही बेहतर जिन्दगी का मूलमंत्र है.
(रविवार, 22 अप्रैल को दैनिक नवज्योति में ' बेहतर जिन्दगी का मूलमंत्र - अच्छी सोच के लोगो का साथ' शीर्षक के साथ प्रकाशित)
आपका
राहुल..
Perfectly stated Rahul Bhai. Well done! Frequencies attract similar ones from all over the space. Another explanation from my side would be : Wtever v think +ve or -Ve, the same msg is passed on to our subconscious mind & it ( SC mind is much much more powerful than Conscious mind ) starts playing main role then & directs our Conscious mind to do d way v think & BELIEVE. I believe that wtever our "BELIEF" system is, our SC mind starts playing accordingly guiding Conscious mind to find & attract similar stuffs, pple & situatns as u also stated. Here, I wud like to share one of my statement & conversations created on FB few days back .. kndly, tolerate.... I stated -One of my friend came to clinic today & asked me," how is your life going?". I replied," EXACTLY THE WAY I M MAKING IT." Responses >>> Dr.Ashutosh Goyal: In that case you have become almost God dear GC ..... Me: Wt is God my dear?? Can u define...? & if u can tolerate my arrogance... I wud say.. I M GOD for MYSELF.Dr.Ashutosh Goyal: Dear GC I like the spirit behind your idea of I M GOD for MYSELF ... however The one definition among many , which i like is ---God is the supreme undescribable, the power behind the creation of universe;or can we say the supreme or ultimate reality: the Being perfect in power, wisdom, and goodness who is worshipped as creator and ruler of the universe ;..but we know there are others also one of public favorite these days is Nirmal baba....Dr.Kartika Kumar Bhardwaj @Dr.Ashutosh Goyal...Again and again it has been said "You and I are one"... We have to realize the god in us...There is one supreme soul and the goal of the soul in this human body is to merge in the supreme.Dr.Kartika Kumar Bhardwaj @Me- I agree..I am God ...Only if I realize this and each word and deed is dedicated to the godliness...Me:I feel it is as simple as dat 1 fine day GOD allowed me," JA GC JA JEELE APNI ZINDAGI". Jokes apart, I only mean to say that I do nt knw wt & who "THE GOD" is? That supreme power is well within u or u can reach to that. Wn GOD is not in any form/shape, u can only feel, experience & live that supreme power well within u any time every time, I understand as if now. For me THE GOD has declared that HE/SHE doesn't mind as long as I do take my own responsibility & be accountable for wt u. I wud luv to read u on "MANN KYA HAI" nxt time...wud be waiting. Thnx fr providing gr8 platform for learning & improving Rahul.
ReplyDeleteThank you for your beautiful comment. what I can say is god is nothing but EXISTENCE.Time lives in it not god lives in it.I will again quote my favourite line that we are individualised physical expression of God/Existence.
ReplyDelete