Count your blessings,
Count them one by one.
Count your blessings,
See what god has done.
सराहना ही आशीर्वाद है. सराहना का मतलब है जीवन में जो कुछ भी उपलब्ध है उसे पहचानना और उसके प्रति कृतज्ञ होना. आशीर्वाद का मतलब है ईश्वर की कृपा को आगे पहुंचाना.
अब इन शाब्दिक अर्थों के परे जाकर गौर करें तो हम पायेंगे की हम किसी भी व्यक्ति या वस्तु को और अधिक धन्य नहीं कर सकते क्योंकि प्रकृति का हर घटक परमात्मा की स्वतंत्र अभिव्यक्ति है.यदि ईश्वर कण-कण में है तो हमारे शुभ-वचन उसकी उपस्थिति को बढ़ा कैसे सकते है? तो क्या आशीर्वाद के कोई माने नहीं?
नहीं, ऐसा नहीं है. आशीर्वाद हमारी प्रेरणा-शक्ति होते है. आशीर्वाद देने वाला अपने अंदर के ईश्वर तत्व को पहचान पाता है तब ही तो वह अपने आपको किसी और को धन्य कर पाने के लायक समझता है. ऐसा व्यक्ति उस व्यक्ति में भी मौजूद ईश्वरीय तत्वों को महसूस कर पाता है जिसे वह आशीर्वाद दे रहा होता है. वह अपने शुभवचनो से उसे यह भरोसा दिलाता है की वो जीवन की सारी संभव अच्छाइयों का हकदार है.
इसी तरह जब हम किसी व्यक्ति या वस्तु को सराहते है तब हम उनके गुणों को पहचान कर स्वीकार कर रहे होते है जो उनमें पहले से मौजूद थे और हम अपने शब्दों द्वारा हमारे जीवन में उनकी मौजूदगी के लिए धन्यवाद दे रहे होते है, कृतज्ञ हो रहे होते है. किसी भी व्यक्ति या वस्तु के वो गुण जो हमें कृतज्ञता की भावना से भर दे ईश्वरीय ही तो है. हम सराहना कर उनमें ईश्वरीय तत्वों को पहचानते है, स्वीकार करते है और ऐसा कर हम अपने अन्दर क ईश्वरीय तत्वों को महसूस कर पाते है. वास्तव में सराहना और आशीर्वाद एक दुसरे के ईश्वरीय गुणों को पहचानने , स्वीकार करने और उनके प्रति कृतज्ञ होने की प्रक्रिया भर है.
हम में से ज्यादातर लोग किसी न किसी प्रार्थना के नियम को पालते है. कोई भी प्रार्थना हो उसमें हम उस सृष्टिकर्ता के गुणों का बखान ही तो करते है. यह सराहना नहीं तो क्या है? यह प्रार्थना हमें हमारे अंदर पहले ही से मौजूद सृष्टिकर्ता के उन गुणों से जोड़ देती है और हम अपने इच्छित को प़ा लेने के प्रति आशावान हो उठते है. सराहना न केवल आशीर्वाद है बल्कि प्रार्थना भी है. यदि प्रार्थना का पारम्परिक स्वरुप नहीं भाता है तो कोई बात नहीं बस अपने जीवन को जो कुछ मिला है उसे सराहते गुजारिये; यही सच्ची प्रार्थना है. करते हम इसका बिलकुल उलट है. ईश्वर में तो आस्था रखते है लेकिन उससे मिले जीवन और जीवन में मिली नेमतो को कभी नहीं सराहते. जिस तरह एक गृहिणी के अच्छे खाने की प्रशंसा कर ही उसे और अच्छा बनाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है उसी तरह जीवन में जो कुछ अच्छा प्राप्त है उसकी सराहना कर ही जीवन के उन द्वारो को खोला जा सकता है जहाँ से ईश्वर के आशीर्वाद बरस सकें.
जीवन के प्रति यह दृष्टिकोण अपना कर हम इसे और बेहतर बना पायें, दिल से इन्ही शुभकामनाओं के साथ,
आपका,
राहुल....
No comments:
Post a Comment